भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने चयनकर्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति को मिकी माउस चयन समिति कहा है। चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए इंजीनियर ने दावा किया है कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ता विराट की पत्नी अनुष्का की जरूरतों को पूरा कर रहे थे। एक अंग्रेजी समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अनुष्का को चाय पिला रहे थे। 81 वर्षीय फारुख इंजीनियर ने पूछा, 'सेलेक्टर्स की योग्यता क्या है? सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं। मैं वर्ल्ड कप के समय एक चयनकर्ता को पहचान भी नहीं पाया और पूछा कि यह कौन था, क्योंकि उसने भारतीय ब्लेजर पहना था, उसने कहा वो एक चयनकर्ता है।
इंजीनियर का मानना है कि चयनकर्ता का पद सिर्फ बड़े नामों/खिलाड़ियों को ही मिलना चाहिए।
भारत की तरफ से 46 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने वाले फारुख इंजीनियर ने सीओए पर भी सवाल खड़े किए, जिनका कार्यकाल गांगुली के अध्यक्ष बनते ही समाप्त हो गया। उन्होंने कहा यह सिर्फ समय की बर्बादी थी और उन्होंने सिर्फ मजे किए।
भारत के दिग्गज विकेटकीपर का दावा, 'वर्ल्ड कप में चयनकर्ता अनुष्का को चाय परोस रहे थे'