अभिनेत्री करीना कपूर खान मेलबर्न में पुरुष और महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफियों का अनावरण करेंगी। पुरुष टी-20 विश्व कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक, जबकि महिला टी-20 विश्व कप 2020 में 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाएगा। करीना ने कहा, 'इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हूं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने देश के लिए खेल रही हैं। वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मेरे दिवंगत ससुर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक थे। ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
पुरुष और महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी करीना, 2020 में होगा महामुकाबला