'शास्त्री जब तक टीम इंडिया के कोच हैं तब तक वो एनसीए में ज्यादा योगदान दें'

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने गुरुवार को कहा कि रवि शास्त्री जब तक टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं तब तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रतिभाओं को निखारने में ज्यादा योगदान दें। इसके अलावा गांगुली ने ये भी कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को लेकर भी काफी भावुक हैं। हम इसे बदलने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि शास्त्री का नया अनुबंध 2021 विश्व टी-20 तक का है, लेकिन उनके करार की शर्तों में 10 करोड़ रुपये के सालाना वेतन के साथ केवल भारतीय टीम के साथ काम करना शामिल है।

गांगुली ने ईडन गार्डंस पर कहा, 'हम ऐसी व्यवस्था भी बनाएंगे जिसमें रवि को एनसीए के साथ ज्यादा योगदान करने के लिए कहा जाएगा, जब तक वह कोच हैं। हम इसे एक अच्छा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएंगे। हमारे पास राहुल द्रविड़ हैं, पारस म्हाम्ब्रे और भरत अरुण भी हैं।'